विधायक नीरज नैय्यर ने इनडोर स्टेडियम का किया भूमि पूजन

--Advertisement--

स्टेडियम के निर्माण के लिए व्यय होंगें 11.12 करोड़ रुपये, पीएमजीएसवाई-4 के तहत चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 सडकें हुई स्वीकृत : नीरज नैय्यर

चम्बा – भूषण गुरूंग 

विधायक नीरज नैय्यर ने आज बारगाह में 11.12 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले इनडोर स्टेडियम का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह इनडोर स्टेडियम बहु मंजिला होगा।

जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर स्विमिंग पुल स्विमिंग पूल, लिफ्ट, पहली मंजिल पर बॉक्सिंग रिंग, जिमनेज़ियम, कोच रूम तथा दूसरी मंजिल पर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, कोच रूम आदि शामिल रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उक्त स्टेडियम के निर्मित होने के पश्चात जिला के समस्त खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चम्बा के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण-4 के तहत विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 17 सड़कों को स्वीकृति मिल चुकी है जिनकी विभागीय औपचारिकता जल्द पूर्ण कर ली जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण-3 के तहत चम्बा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न 71.5 किलोमीटर लंबे संपर्क सड़क मार्गों का उन्नयन कार्य प्रति पर है जिस पर 79 करोड 32 लाख की धनराशि खर्च की जा रही है।

उन्होंने कहा कि 26 नई सड़कों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिसमें से कुछ का काम पूर्ण कर लिया गया है शेष बची सभी सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।

विधायक ने कहा कि नाबार्ड के तहत कुछ सड़कों के चौडीकरण, मेटलिंग और टारिंग के कार्य के लिए 15 करोड़ 39 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गई, जिसमें कोहलड़ी से तलाई, कांदू से निचला पंजोह, कांदू से अपर पंजोह तथा चम्बा मलोन से कठना तक सड़क शामिल है।

उन्होंने कहा कि चम्बा में लघु सचिवालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर 35 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च की जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है।

कार्यक्रम में , ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, पार्षद सीमा कुमारी, जितेंद्र सूर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, निदेशक चंबा अर्बन बैंक गोवर्धन, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी नरेश राणा, प्रधान ग्राम पंचायत बैली कमल कुमार, बरौर लक्ष्मी देवी, कीड़ी मदन कुमार, उपनिदेशक उद्यान प्रमोद शाह, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, व अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...