कांगड़ा, राजीव जसवाल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज के किरपं वार्ड के नजदीक जो भी कोरोना पेशेंट के साथ उनके परिवार रिस्तेदार या सहयोगी आते हैं उनके बैठने की लिए वाटर प्रूफ़ टेंट, चलित शौचालय,पानी के लिए वाटर कूलर व विधुत की व्यबस्था कर दी है क्योंकि बहां पर तीमारदारों को खास कर जो बहनें मरीजों के साथ आ रही थीं उनको धूप में बैठना पड़ रहा था ।
जानकारी देते हुए नगरोटा बगवां विधायक अरुण मेहरा कूका ने बताया कि कोविद वार्ड के नज़दीक मूलभूत सुविधाओं की कमी थी जिसमें पीने के पानी की बहुत समस्या आ रही थी जिसे अब हल कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी बजह से वे बहां 2 बार जाकर लोक निर्माण विभाग के एक्स ईएन सुरेश वालिया, जल शक्ति विभाग के एक्स ई एन राहुल धीमान, तहसीलदार नगरोटा शकुलताज़, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विनय मेहराज, शक्ति विभाग के एसडीओ अरविंद भन्दरालिया पम्मू दोनों विभागों के जे.ई, नगरोटा हॉस्पिटल के बाबू सुशील धीमान के साथ अन्ये कर्मचारियों ने इस कार्य में सहयोग किया ।
काँगड़ा के इच्छी वार्ड जिला पार्षद कुलभाष चौधरी ने तीमारदारों के बैठने के लिए गद्दे व कुर्सियां देने की मदद की।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा करने में नगरोटा भाजपा के अध्यक्ष ब उसतेहड़ वार्ड के जिला पार्षद विनय चौधरी ने भी अपना सहयोग दिया है।