विद्युत विभाग ने राज्य सरकार और मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
रिवालसर – अजय सूर्या
रिवालसर विद्युत उप कार्यालय रिवालसर के परिसर में आज सहायक अभियंता चिन्तन प्रकाश तथा कर्मचारी यूनियन, डिप्लोमा होल्डर यूनियन तथा गरेज्यूट यूनियन की तरफ से ओ पी एस की बहाली न होने व माह की चार तारीख होने के बाद भी वेतन का व पेंशन काभुगतान नहीं हो पाया है।
इन्होने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों में ओ पी एस बहाल कर दिया गया है परंतु बिजली बोर्ड में अभी तक ओ पी एस की बहाली न हो पाई है। जिसके कारण कर्मचारियों में मैनेजमेंट के प्रति गहरा आक्रोश है।
इन सभी कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि जल्द से जल्द ओ पी एस की बहाली की जाए व कर्मचारियों को पैंशन व वेतन का भुगतान किया जाए, अन्यथा कर्मचारी प्रदेश भर में मैनेजमेंट के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली जाएगी।