ज्वाली – व्यूरो
हिमाचल प्रदेश विद्युत कर्मचारी यूनियन जोन ज्वाली की बैठक विद्युत मंडल ज्वाली के प्रांगण में यूनियन प्रधान सुरेश कुमार व सचिव बालकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश कर्मचारी यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान पवन मोहल व जिला संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की।
पवन मोहल ने कर्मचारियों की समस्या को सुना जिसमें उन्होंने बोर्ड मैनेजमेंट से बिजली के मीटर, पीवीसी तार सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि कर्मचारियों को कार्य करते समय कोई बाधा न आए।
उन्होंने 25-26 नवंबर को पालमपुर में होने वाले कर्मचारी यूनियन के महाधिवेशन के बारे में अवगत कराया और सभी कर्मचारियों से अपनी उपस्थिति वहां पर देने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ज्वाली यूनिट की महिला बिंग की प्रधान सदला पठानिया, सदस्य सरोज बाला, मधु बाला, लता देवी, पूनम देवी, मनीषा कुमारी, यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भूषण, यूनिट के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सहसचिव बलकार, राजेश, अविनाश, संजीव कुमार, अक्षय, सत्यदेव डोगरा,संजय,संजीव,नरेंद्र,अशोक पटियाल,संजीव ठाकुर, राजीव ठाकुर,सुरिन्द्र सिंह,पवन कुमार,अमरजीत सिंह, अनिल इत्यादि मौजूद रहे।