व्यूरो, रिपोर्ट
6 जुलाई 1999 का वह दिन आज भी हर राष्ट्रवासी के जहन में ताजा है, जिस दिन हमारे जांबाज सिपाहियों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को धूल में मिलाने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
हिमाचल के सपूतों ने इस जंग में भी पाकिस्तान को छटी का दूध याद दिला दिया था। उन्होंने युद्ध भूमि में जो इतिहास रचा, वह सेना की उपलब्धियों में हमेशा सर्वोच्च स्थान पर रहेगा।
हिमाचलियों के हौसले के आगे पाक सेना के हाथ खड़े हो गए थे और देश ने कारगिल को फतह कर लिया। मां की हिफाजत को हिमाचल के 52 वीर सपूत कुर्बान हो गए।
कैप्टन विक्रम बतरा, लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, कैप्टन अमोल कालिया, ऊधम सिंह, अश्विनी कुमार, श्याम सिंह, कश्मीर सिंह, डोला राम ऐसे जांबाज साबित हुए, जिन्होंने कारगिल युद्ध को देश के पक्ष में निर्णायक बना दिया।
हालांकि टाइगर हिल से पाक सेना ऊंची पहाडि़यों से भारतीय सेना पर भारी पड़ने का पूरा प्रयास कर रही थी, मगर हिमाचल के 52 सपूतों ने जिस साहस का परिचय देते हुए वहां तिरंगा फहराया, उनकी याद में इस दिन हर वर्ष मेले लगते रहेंगे।
प्रदेश के इन वीर सपूतों ने पिया शहादत का जाम
कांगड़ा : कैप्टन विक्रम बतरा परमवीर च्रक, पालमपुर लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया पालमपुर, गे्रनेडियर राजिंद्र सिंह गांव नंदलू देहरा, रायफलमैन राकेश कुमार लंबापट्ट गोपालपुर पालमपुर, लांस नायक वीर सिंह गांव बलदोआ जवाली, रायफलमैन सुनील जंग मेहत गांव खनियारा धर्मशाला, सिपाही लखवीर सिंह गांव दुधार नुरपुर, नायक ब्रह्मदास टांडा नगरोटा बगवां, रायफलमैन जगजीत सिंह गांव कोट पलारी डाकघर नुरपुर, सिपाही संतोख सिंह गांव जटोली नूरपुर, हवलदार सुरिंद्र सिंह गांव धन जवाली, लायंस नायक पदम सिंह गांव भारूई नूरपुर, ग्रेनेडियर सुरजीत सिंह गांव लोअर सुनेहट देहरा, ग्रेनेडियर योगिंद्र सिंह गांव अंब पठियार ज्वालामुखी।
शिमला: ग्रेनेडियर यशवंत सिंह केवली तहसील रोहड़ू, रायफलमैन श्याम सिंह वीर चक्र विजेता गांव कलारा चौपाल, ग्रेनेडियर रमेश कुमार गांव, मूलभज्जी सुन्न व ग्रेनेडियर अनंत राम सुन्नी।
मंडी : कैप्टन दीपक गुलेरिया गांव चोल्थरा सरकाघाट, हवलदार खेमचंद राणा गांव तांदु मंडी, हवलदार कृष्ण चंद मोहल्ला रामनगर मंडी, नायक सरवन कुमार गांव अलबियानी रिवालसर, सिपाही टेक सिंह मस्ताना एवं गांव सयान मंडी, सिपाही राजेश कुमार गांव धनोटू तहसील सुंदरनगर, सिपाही नरेश कुमार गांव धनेश्वरी सुंदरनगर, सिपाही हीरा सिंह गांव झाल मंडी, गे्रनेडियर पूर्ण चंद गांव दरान गोहर, लायंस हवलदार गुरदास सिंह गांव चलखी मंडी।
हमीरपुर : हलवदार कश्मीर सिंह वीर चक्र विजेता गांव व डाकघर ऊहल तहसील हमीरपुर, हवलदार राजकुमार गांव बगलू सुजानपुर, सिपाही दिनेश कुमार गांव अंदराल हमीरपुर, हवलदार स्वामी दास चंदेल गांव समलेहरा भोरंज, सिपाही राकेश कुमार गांव पलाही सुजानपुर, रायफलमैन प्रवीन कुमार गांव सुनाहनी बड़सर, रायफलमैन सुनील कुमार गांव तनयांकर हमीरपुर, रायफलमैन दीपचंद गांव एवं डाकघर सरोटी तहसील बड़सर।
बिलासपुर : हवलदार ऊधम सिंह वीर चक्र विजेता गांव चेरी घुमारवीं, नायक मंगल सिंह गांव कोठी झंडूता, रायफलमैन विजय पाल नसवाल घुमारवीं, हवलदार राजकुमार गांव कसधान घुमारवीं, नायक अश्विनी कुमार सेना मेडल विजेता झंडूता, नायक मस्तराम घुमारवीं।
ऊना : चक्र विजेता कैप्टन अमोल कालिया गांव चिंतपूर्णी तहसील अंब, रायफलमैन मनोहर लाल ठाकुर हरोली।
चंबा : सिपाही खेमराज गांव गोला तहसील भटियात।
सोलन : सिपाही धर्मेंद्र सिंह गांव बुघार कसौल, रायफलमैन प्रदीप कुमार गांव पंडाल नालागढ़।
सिरमौर : रायफलमैन कुलविंद्र चौहान गांव डोईवाला पांवटा साहिब, रायफलमैन कल्याण सिंह सेना मेडल विजेता शिलाई।
कुल्लू : हवलदार डोलाराम सेना मेडल विजेता गांव सकरोली निरमंड।