दरगेला/ शाहपुर नितिश पठानियां
जिला कांगड़ा के विकास खण्ड रैत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दरगेला के नवनिर्वाचित पंचायत के विकास कार्यों में चुनें गए 9 पंचायत सदस्यों को आज सोमवार को दरगेला पंचायत में पंचायत प्रधान और उपप्रधान के द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रधान भारती उपप्रधान संदीप कुमार, पंचायत सचिव सपना राणा वं पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर पंचायत के सभी सदस्यों ने जनता का आभार जताया, और ईमानदारी से गांव के विकास के लिए कार्य करने की कसम खाई।