विकास कार्यों की सुध लेने गांव-गांव जा रहे आर.एस बाली

--Advertisement--

आज मुमता और रड पंचायत में हुए लोगों से मुखातिब, जानी समस्याएं

नगरोटा 5 मार्च‌- हिमखबर डेस्क 

हमारा प्रदेश का अधिकतम क्षेत्र ग्रामीण है और यहां बसने आली ज्यादातर जनसंख्या भी गांवों में ही वास करती है। प्रदेश और यहां के लोगों का विकास गांवो के विकास से ही संभव है इसलिए पंचायतों में खुद जाकर वहां हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करना हमारी प्राथमिकता है।

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुमता और रड में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिरकत करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने यह उद्गार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने निर्माणाधीन मुमता से सैनी बस्ती रोड का गांव वासियों साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

मुमता पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने तथा दो वर्षों में इस पंचायत में विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए बाली ने कहा कि मुमता में गत दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर लगभग 3 करोड़ के लगभग राशि व्यय की गई है।

उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

उन्होंने रड पंचायत में पहुँचकर लिली के शहीद हैप्पी चौधरी की याद में बनने वाले द्वार का शिलान्यास उनके माता पिता और गांव के बुजुर्गों के साथ मिलकर किया। इस मौके पर शहीद हैप्पी चौधरी के पिता विनीत कुमार, माता शमा देवी और परिवार के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

ंउन्होंने यहां शहीद हैप्पी चौधरी को याद करते हुए देश की सेवा में उनके अतुलनीय बलिदान को नमन किया। बाली ने इस दौरान दोनो पंचायतों में विस्तार से जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके शीघ्र निवारण के निर्देश दिए।

यह रहे उपस्थित

इस दौरान एसडीएम मुनीश शर्मा, अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चौधरी, बीडीओ लतिका, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली, अरुण कटोच, संतोष कुमार, सुमित्र सिंह मसंद, बलदेव चौधरी, एनडी शर्मा, गुरबख्श सिंह, करतार सिंह, गोरी राम, राजकुमार, प्रकाश चंद, अविनाश उपाध्याय, दिवाकर, अभी सैनी उपाध्यक्ष युवा कॉंग्रेस सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...