बकलोह – भूषण गूरुंग
जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बकलोह क्षेत्र के आसपास शरारती तत्वों के द्वारा वनो को जलाया जा रहा है।
आज सुबह भी लगभग 5 बजे के करीव घटासनी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले मोट गॉव के जंगल को शरारती तत्वो के द्वारा आग लगा के चले चले गए। जिसके कारण वन विभाग के लाखों रुपये के चील के बड़े और छोटे पेड़ अग्नि के भेट चढ़ गया।
जेसे ही वन विभाग के गार्ड कुलदीप को वन मे आग लगने का पता चला तो वो अपने गार्ड क्वार्टर से अपने वन कर्मचरियों और गॉव के लोगो को लेकर आग बुझाने मे लग गए।
चील का जंगल घना होने के कारण सभी लोगो को आग बुझाने को को कड़ी मस्कत करनी पड़ी। लगभग 12 बजे तक काफी हद तक आग मे काबू पा लिया गया । ठीक 3 बजे तक पूरी तरह आग को बुझाने में कामयाबी मिली। तब जाकर वन विभाग कर्मचारियों और स्थानीय लोगो के द्वारा राहत की सास ली।
इस बार वनों मे इतनी सुरक्षा होने के बाद भी शरारती तत्वों के द्वारा रात के अंधेरे या सुबह ही वनों में आग लगाया जा रहा है।
रैंज अधिकारी ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि इस बार गर्मी जल्दी आने से 1 अप्रैल से 31 जून तक वनों को आग से बचाने के लिए सभी जगह वन कर्मचारी और उनके साथ फायर वाचर लगायें गए है। ताकि वनों को आग जनिक के घटना से बचाया जा सके।
रैंज अधिकारी ने बताया कि यदि कही पर वनो मे आग लगते हुय दिखाई दे तो फोन इस नंबर 94183 99066 में कॉल करे ताकि वनो को आग से बचाया जा सके। रैंज अधिकारी ने लोगो से वनो को आग से बचाने के लिए सहयोग की अपील की है।