धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
धर्मशाला वन्य प्राणी वृत में वन्य प्राणी मंडल हमीरपुर के तहत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के लिए आवेदन किया है उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण 09 फरवरी को वन्य प्राणी वन मंडल हमीरपुर में होगा।
यह जानकारी मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी वृत उत्तरी क्षेत्र, विक्रम इलावरसन ने देते हुए बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू समय और स्थान की अधिसूचना वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी हमीरपुर अपने स्तर पर प्रकाशित करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।