लूटपाट के मामलों में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार, नशे के लिए दातर से करते थे लोगों पर हमला

--Advertisement--

लुधियाना/ पंजाब – भूपेंद्र सिंह राजू

पंजाब में लूटपाट की वारदातों को लेकर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन गिरफ्तार किए गए आरोपियों को लेकर अजब मामला सामने आया है। दरअसल, गिरफ्तार किए आरोपियों में पुलिस ने अपने ही एक कांस्टेबल लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी नशे की पूर्ति के लिए दातर से लोगों पर हमला कर उन्हें लूटते थे। वहीं वारदात को अंजाम दे रहे गिरोह के दो गुर्गों को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया। इनमें एक पुलिस कांस्टेबल निकला।

गिरोह के दो सदस्य चकमा देकर मौके से हुए फरार

हालांकि गिरोह के दो और सदस्य चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पकड़े जाने के समय कांस्टेबल पुलिस वर्दी में था। उसके पास से पुलिस का पहचान पत्र भी मिला है। गुस्साए लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की फिर उन्हें पुलिस के हवाले किया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान संगरूर जिले के गांव आदमपाल के रहने वाले कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह और लुधियाना के ताजपुर रोड की इंदिरापुरी के करण कुमार के रूप में हुई है। थाना मोती नगर की पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दवाई लेकर आ रहे युवक को चारों आरोपियों ने घेरकर दिया वारदात को अंजाम

इनके फरार हुए साथियों की पहचान जगराओं के गांव चौकीमान निवासी मंजीत सिंह और जमालपुर की पुलिस कालोनी निवासी प्रिंस के रूप में हुई। कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह जमालपुर पुलिस कालोनी में रहता है। वह सर्किट हाउस गार्द में तैनात है।

पुलिस ने ग्यासपुरा के बाबा दीप सिंह नगर निवासी धनराज चौधरी की शिकायत पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के जिला औरंगाबाद के थाना मदानपुर के तहत आने वाले गांव जीकटिया के रहने वाले हैं। फोकल प्वाइंट स्थित नट बोल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं।

उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उनके साथी उपिंदर कुमार और पंकज चौधरी उसे डाक्टर के पास दवा दिलवाकर लौट रहे थे। बाबा दीप सिंह नगर में रेलवे लाइन के पास दो मोटरसाइकिल पर आए चार लोगों ने उन्हें घेर लिया। इनमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।

उन्होंने हमला कर दिया और उपिंदर की जेब से एक मोबाइल फोन और 500 रुपये निकाल लिए। पंकज चौधरी की जेब से भी मोबाइल और 500 रुपये निकाल लिए। लुटेरों ने उसकी गर्दन पर दातर रखकर मोबाइल और एक हजार रुपये छीन लिए। उसने शोर मचाया तो लोगों ने इकट्ठे होकर दो हमलावरों को पकड़ लिया जबकि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...