बार-बार अवगत करवाने के बाद भी हल नहीं हुई समस्या
भलाड- शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन पंचायत लुधियाड़ के वार्ड नं-सात के ओस्तीज मोहल्ला के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। लोगों ने घरों में नलके लगा रखे हैं लेकिन पानी की सप्लाई न आने के कारण लोगों के घरों में लगे नलके शोपीस बनकर रह गए हैं। उक्त मोहल्ला के के 33-34 घरों की पेयजल समस्या काफी सालों से चली आ रही है। जिसको कोई भी हल नहीं करवा रहा है।
वेद प्रकाश, अनूप सिंह सहित गांववासियों ने कहा कि उनके घरों के लिए एक इंच की पाइप बिछाई गई है। जिस पर करीबन 50 नलके लगाए गए हैं। जिस कारण पानी की बूंद तक नलकों में नहीं टपकती है। गांववासियों ने कहा कि सर्दियों में ही लोगों को पानी नहीं मिलता है, तो फिर गर्मियों में पानी की क्या दशा होती होगी। लोग दूर-दराज से पानी लाने या फिर टैंकों के माध्यम से पानी मंगवाने को मजबूर हैं।
गांववासियों ने कहा कि जल शक्ति विभाग ज्वाली को कई बारे अवगत करवाया गया लेकिन आश्वासन ही मिलते रहे। गांववासियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना चला रखी है लेकिन इसका लाभ भी उक्त गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग नलकों के भारी-भरकम बिल तो भेज देता है लेकिन पानी की सप्लाई देना भूल जाता है। गांववासियों ने कहा कि उनके घरों तक बड़ी पाइप डाली जाए तथा पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए।
सहायक अभियंता भाग सिंह के बोल
इस बारे में जल शक्ति विभाग ज्वाली के सहायक अभियंता भाग सिंह ने बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चूका है और जल्द ही पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।