लिफ्ट लेकर बैठे थे कार में, मिली मौत, चार परिवारों को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे गया हादसा

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

भरमौर के ढकोग-तरेला मार्ग पर हुआ हादसा चार परिवारों को गहरे जख्म दे गया। इनमें तीन लोगों को घर जल्दी पहुंचने के लिए कार में लिफ्ट लेना उनकी जिंदगी का अंतिम सफर साबित हुआ। चालक रविंद्र जो कि रिश्तेदार की कार लेकर घर के लिए निकला था, उसका भी यह आखिरी सफर बन गया।

मृतक रविंद्र कुमार के गांव तरेला, ओम प्रकाश और घुघर के गांव थल्ला और पवना देवी के गांव सुलो में इस दुखद हादसे की खबर से सन्नाटा ही पसर गया है। दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार को गांव में किसी के घर का चूल्हा नहीं जला।

हर किसी को इस बात का मलाल है कि शायद चारों कार में आने के बजाय बस या पैदल ही घर पहुंचते तो वे अपनों के बीच में होते। कुल मिला कर ढकोग कार हादसा तीन परिवारों को ताउम्र न भूलने वाले गहरे जख्म दे गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं चार बजे 25 वर्षीय रविंद्र कुमार ढकोग में कई दिनों से खड़ी अपने रिश्तेदार की कार को लेकर घर के लिए निकले थे। घर लौटते वक्त रास्ते में ही ओम प्रकाश, घूंघर और पवना देवी ने भी गाड़ी में लिफ्ट तो ले ली, लेकिन इनमें किसी को भी इस बात का आभास नहीं रहा कि कुछ ही दूरी पर काल खड़ा है।

ढकोग से कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इसमें तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मेहनत-मजदूरी कर परिवारों का भरण-पोषण करते थे।

रोजमर्रा की तरह ही वे काम के सिलसिले में घर से निकले थे, लेकिन किसी भी परिवार के सदस्य को ये आभास न रहा कि मंगलवार की सुबह हंसते-हंसते घर से निकले तीनों लोग अब सफेद कफन में लिपटे घर पहुंचेंगे।

चारों के परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर रात तीनों शवों के घर पहुंचने पर पूरी पंचायत में चीखों-पुकार मच गई। कुल मिला कर ढकोग हादसा चार परिवारों को कभी न भूलने वाले गहरे जख्म दे गया।

ग्रामीण यह तक कहते सुने गए कि शायद घर जल्दी पहुंचने के लिए इन्होंने लिफ्ट न ली होती तो आज वे सही सलामत अपने घरों में होते।

एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर हादसे के असल कारणों का पता लगा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...