लिटिल फ्लाबर पब्लिक स्कूल दुराना में वार्षिकोत्सव की धूम, कुलभूषण कुमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने की मुख्यतिथि के रूप में शिरकत, सलाना जलसे में छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति।
शाहपुर – अमित शर्मा
लिटिल फ्लाबर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुराना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें कुलभूषण कुमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मुख्यतिथि तो करतार चंद सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालित कर व सरस्वती वंदना के साथ हुई।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पहाड़ी,पंजाबी , हरियाणवी ,गुजराती गानों पर प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी।
साथ ही मोबाइल के दुष्प्रभावों व नशे के विरुद्ध नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूकता सन्देश दिया। साथ नवदुर्गा ग्रुप द्वारा डांस के माध्यम से मां के रूपों को दिखाया। साथ ही कल्कि अवतार को लघू नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्कूल को चले हुए 20 वर्ष हो गए है। जिस में 55 के करीब स्कूल के छात्र भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे है साथ ही 22 के करीब डाक सेवा तथा 5 छात्र भारतीय नो सेना, 3 छात्र वायु सेना में तैनात हैं। 100 के करीब मेधावी बच्चे को स्कुलरशिप मिली है सत्र।
2022-23 में दसवीं की परीक्षा में नवें स्थान पर रहकर परचम लहराया। स्कूल से निकले 2 छात्र स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। स्कूल में शिक्षा के साथ खेलकूद गतिविधियों पर प्यूरा ध्यान रिया जाता है जिसके फलस्वरूप स्कूल का छात्र हर्षित कबड्डी प्रतियोगिता में नेशनल खेलने गया है।
उन्होंने बताया अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कि प्ले वे विधि के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में समय समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों गतिविधियां करवाई जाती है।
स्कूल के चैयरमैन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य किशोर चंद चौधरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यतिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं मुख्यतिथि कुलभूषण ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया,साथ ही नशे जैसी बुराइयों ने दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यदि हमें चांद पर पहुंचने का लक्ष्य रखते है तभी तारों तक पहुंच पाते हैं। इसलिए जीवन मे कामयाब होने के लिए मेहनत बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि जिस लक्ष्य को लेकर हम चल रहे हैं उसे पहली कोशिश से हासिल कर लें। लेकिन हमें लक्ष्य से भटकना नहीं है बल्कि असफल होने की सूरत में दोगुनी मेहनत करनी है।
उन्होंने अभिवावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें। इसी के साथ हिमाचली लोकगायक राज जेरी व राजेश डढवाल द्वारा संस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हुआ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके प्रेम राणां, सतपाल चौधरी ,धर्म सिंह राणा, हरवंश सिंह राणा, लाल सिंह राणां, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।