लात मारकर सडक़ से खाई में गिराया युवक, लैंटल पर गिरने से तोड़ा दम

--Advertisement--

जगतसुख में गाड़ी पार्क करने पर विवाद, लैंटल पर गिरने से तोड़ा दम

कुल्लू – अजय सूर्या

जिला कुल्लू के जगतसुख क्षेत्र में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की सडक़ के डंगे से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई है। वहीं, लात मारकर डंगे से नीचे गिराने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। यह घटना बीते शनिवार रात की है। मनाली थाने में व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में बलजीत सिंह मान निवासी गली नंबर सात करतार नगर छियाटा अमृतसर पंजाब के बयान पर थाना में पंजीकृत हुआ है। बयान में उक्त व्यक्ति ने कहा है कि वह पंजाब की टैक्सी चलाता है। दो नवंबर को को समय करीब आठ बजे शाम इसने जगतसुख में सवारियों को उतारा।

इस दौरान इसके साथ एक अन्य गाड़ी का चालक बलजिंद्र सिंह निवासी 14 चंडीगढ़ भी गाड़ी सहित साथ था। इन दोनों ने जगतसुख में गाड़ी से सवारियां उतारी तथा उसके बाद दोनों ने शराब का सेवन करने का प्लान बनाया।

शराब बलजिंद्र सिंह ही चंडीगढ़ से अपने साथ लाया था और उसके बाद इन दोनों ने अपनी उपरोक्त दोनों गाडिय़ों सहित शामीनाला नामक जगह पर होटल के नजदीक एक ढाबे के पास खुले मोड़ पर खड़े हो गए।

इसके बाद दोनों गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ कर शराब पी रहे थे। उसी दौरान करीब सवा नौ बजे रात एक व्यक्ति जिसने अपना नाम गुलशन स्थानीय निवासी बताया और कहने लगा कि यहां मेरा घर है। यहां गाड़ी क्यों लगाई है। यहां शराब क्यों पी रहे हो।

इतने में उपरोक्त व्यक्ति कंडक्टर साइड की तरफ आकर पिछली सीट पर बैैठे बलजिंद्र से बहसबाजी करने लगा था। इस दौरान बलजिंद्र ने गाड़ी से उतर कर उसे थप्पड़ मारा। जिस पर गुलशन नीचे गिर गया। वहीं, इसके बाद बलजिंद्र को गुलशन ने लात मारी, जिससे बलजिंद्र असंतुलित होकर सडक़ के डंगे से नीचेे करीब 20-25 फुट पक्के लैंटल पर गिर गया।

उस दौरान बलजिंद्र की सांस चल रही थी। जिसे उठा कर सडक़ में ले आए, तब तक बलजिंद्र ने दम तोड़ दिया था तथा गुलशन मौके से भाग गया था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच गंभीरता से की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...