सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के रिठोग में दो बच्चों की मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेत्र सिंह पुत्र सजनु राम निवासी डोहर डाकघर क्यारी गुंडाह तहसील शिलाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन प्रोमिला, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी, ने करीब चार साल पहले अपनी मर्जी से ओमप्रकाश पुत्र जोगी राम निवासी गांव रिठोग डाकघर शिल्ला तहसील कमरऊ के साथ शादी की थी।
शादी के कुछ समय बाद उसकी बहन प्रोमिला व जीजा ओमप्रकाश आते रहे। बहन के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र करीब ढाई साल व सात महीने की है। बहन प्रोमिला को जीजा ओमप्रकाश अकसर पीटता था।
प्रोमिला जब घर आती थी तो अकसर बताती थी कि ओमप्रकाश तंग करता है। इस बारे में ओमप्रकाश ने पहले भी लिखित में दिया है कि वह प्रोमिला को परेशान नहीं करेगा।
22 अप्रैल की रात को मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया कि प्रोमिला ने फंदा लगा लिया है व शव को उसके परिवार वाले घर ले आए।
इसके बाद 23 अप्रैल की सुबह वह बहन शीला व माता सालो देवी गांव रिठोग पहुंचे। उन्होंने प्रोमिला के शव को देखा तो गले में निशान थे। ससुराल वालों ने बताया कि उसने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शिकायत पर ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी है।