लव-ट्रायंगल ने फिर तार-तार किए रिश्ते, पहले प्रेम विवाह, फिर धोखा और फिर पति के टुकड़े

44
--Advertisement--

लव-ट्रायंगल ने फिर तार-तार किए रिश्ते, पत्नी ने ही ले ली पति की जान, प्रेमी संग मिल पति के शव के किए टुकड़े, हत्या के बाद शिमला में ढूंढा ठिकाना, कई दिनों तक शिमला में गुजारी रातें

----Advertisement----

हिमखबर डेस्क

रिश्ते विश्वास की बुनियाद पर बनते हैं। मगर ये डोर जरा सी कच्ची रह जाए तो वो अनर्थ हो सकता है। जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पति पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का माना जाता है। ये वो बंधन है जो कभी नहीं टूटता…. मगर आज ये रिश्ता कलंकित हुआ है.. एक 28 साल की लड़की अपने ही पति की बेरहमी से जान ले लेती है.. और वो भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर।

इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देनें के बाद वो सकुन ढूंढने अपना नया आशियाना बनाने शिमला पहुंच जाती है। यहां आऱाम से अपने प्रेमी के साथ घूमती फिरती रही.. यकीन करना मुश्किल है…मगर ये सच्चाई है, मेरठ की मु्स्कान की। जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि मुस्कान और सौरभ की लव मैरिज हुई थी। इस प्रेम विवाह के चलते सौरभ राजपूत का कमिटमेंट ऐसा था कि जब मुस्कान की उसके परिवार वालों से नहीं बनी तो उसने अलग ही कमरा ले लिया। सौरभ मर्चेंनट नेवी में था और देश से बाहर रहता था।

इस बार जब वो घर आया तो उसे क्या मालूम था कि जिस पत्नी ने उसके साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं वहीं उसकी जान ले लेगी। “सौरभ राजपूत को चार मार्च से देखा नहीं गया था। शक के आधार पर पत्नी मुस्कान और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।”

“पूछताछ में पता चला कि साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने खुद पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी। उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले।

इसी बीच 24 फरवरी को मुस्कान का पति सौरभ भी विदेश से वापस मेरठ आ गया, जिसके चलते अब इन दोनों का मिलना मुश्किल हो गया। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर सौरभ को मारने के अपने प्लान को अंजाम देने की ठान ली।प्लान के मुताबिक मुस्कान ने पहले सौरभ को बेहोश करने के लिए दवा खरीदी और एक तेज धार चाकू और उस्तरा खरीदा।

26 फरवरी की रात मुस्कान ने सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया। जब सौरभ बेसुध हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को कॉल करके घर बुला लिया। साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सौरभ की हत्या कर दी। शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी। इसके बाद हाथ और कलाइयों से हाथ काटे।

दोनों की योजना शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग स्थान पर फेंकने की थी। दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर वहीं डबल बेड के बॉक्स में रख दिया। यहीं नहीं कटा हुआ सिर और कलाइयों से कटे हाथ साहिल दूसरे बैग में रखकर अपने घर ले गया।

चार मार्च को उन्हें अपने घर कमरे में रखा, मगर उन्हें ठिकाने नहीं लगा सका। 24 घंटे तक सौरभ का सिर और हाथ साहिल के घर रखे रहे। पांच मार्च को उन्होंने घंटाघर से ड्रम खरीदा और पॉली बैग के रखे धड़ को उसमें डाल दिया। कुछ देर बाद साहिल सिर और हाथ ले आया और उन्हें भी ड्रम में डाल दिए। ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल कर उसमें भरकर उसे सील कर दिया।

शव को ठिकाने लगाने के बाद दोनों शिमला घूमने निकल गए।. शिमला में दोनों खूब घूमें, कुछ रिपोर्टस के अनुसार तो ये बात भी सामने आ रही है कि यहां उन्होनें दूसरा ब्याह रचाया, और मनाली भी घूमने गए। शिमला जाने के बाद वहां से मुस्कान सौरभ की बहन को सौरभ बनकर उसके ही मोबाइल से मैसेज कर रही थी, जिससे सभी को लगे कि सौरभ जिंदा है।

मुस्कान के पिता ने कहा कि पहले उनकी बेटी ने उनसे झूठ बोला और कहा कि सौरभ का मर्डर उसकी बहन और जीजा ने किया है। लेकिन जब हमने उससे सवाल किए तो वह फंसती चली गई। जब मैं उसे थाने ले गया तो उसने खुद कबूल कर लिया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की है।

मुस्कान के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को फांसी की सजा होनी चाहिए। ताकि कोई भी आगे से ऐसा नहीं कर सके। यहां पर उन्होनें सौरक्ष के अकाउंट से पैसे निकालने की भी कोशिश की मगर वो सफल नहीं हुए। फिलहाल दोनों सलाखो के पीछे हैं। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

मगर इस कहानी से देश दहल गया है, लोगों का गुस्सा इतना है कि जब इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। तो वहां दोनों की जमकर धुलाई कर दी। मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मुस्कान का साहिल जो कि उसका प्रेमी है. इससे रिश्ता काफी पुराना था। दोनों ही एक दूसरे को बचपन से जानते थे। दोनों 8वीं तक साथ पढ़े। इसके बाद स्कूल बदल गए और रास्ते भी अलग हो गए।

सालों बाद दोनों सोशल मीडिया के जरिए फिर एक दुजे से मिले। उनके स्कूल के पुराने दोस्तों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसमें मुस्कान और साहिल भी जुड़े। ग्रुप के जरिए दोनों में बात शुरू हुई, जो जल्द ही पर्सनल चैट में बदल गई। मुस्कान की शादी हो चुकी थी और उसका पति सौरभ लंदन जा चुका था। मुस्कान अकेले रहने लगी।

इसी बीच साहिल से नजदीकियां बढ़ी दोनों चोरी चुपके मिलने लगे, साथ घूमने लगे। हालांकि उसके घर आने जान की बात पति सौरभ को पता चल गई थी। सौरभ ने भी मुस्कान से कहा कि वो साहिल से दूरी बनाए लेकिन उसने अपनी पति की बातों को अनसुना कर दिया और साहिल के साथ उसका रिश्ता और गहरा हो गया।

मुस्कान सौरक्ष को तलाक देना चाहती थी मगर जब बात न बनी तो वो खौफनाक कहानी रची जिसे सुनकर आज हर कोई हैरान है, सौरभ की 6 साल की बेटी है। जिसके सिर से पिता का साया उठ चुका है और मां हत्यारन बन चुकी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here