लदरौर में बच्चों और महिलाओं को पोक्सो अधिनियम के बारे में किया जागरूक
हिमखबर डेस्क
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में प्रधानाचार्य अच्युतम वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों और महिलाओं को पोक्सो अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में वीडियों के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता बाओलॉजी अमृतलाल ने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों को सरंक्षित रखने के लिए पोक्सो एक्ट अधिनियम बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2012 पोक्सो एक्ट के नाम से बनाया है।
इस कानून के अन्तर्गत नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोनोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कारवाई की जाती है। इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है।