लंपी वायरस पर सरकार की नाकामी, धरने पर बैठे गौरक्षक सचिन ओबराॅय

--Advertisement--

पांवटा साहिब, 09 सितंबर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में गौ भक्त सचिन ओबराॅय ने एक बार फिर धरना शुरू किया है। गौरक्षक के रूप में पहचान बनाने वाले सचिन ओबराॅय ने पशुओं में लंपी वायरस पर सरकार की विफलता को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है। ओबराॅय का कहना है कि वायरस के कारण पशुओं की तेजी से मौत हो रही है।

रोग से ग्रसित बेसहारा गौवंश सड़कों पर बेहाल होकर घूम रहा है, लेकिन इसके लिए सरकार व प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा। भगवान परशुराम चौक पर शुरू किए गए धरने में सचिन को संस्थाओं का  समर्थन भी मिलना शुरू हुआ है।
गौरतलब है कि गत वर्ष भी सचिन ने गौवंश के संरक्षण के मकसद से धरना शुरू किया था।
इस दौरान वो आमरण अनशन पर बैठ गए थे। इसके बाद सरकार व प्रशासन ने लिखित तौर पर तमाम मांगों को स्वीकार किया था। सचिन ने कहा कि लिखित आश्वासन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि गौवंश लंपी वायरस से ग्रसित होकर सड़कों पर मौत का इंतजार कर रहा है, लेकिन शासन व प्रशासन मूक बैठकर तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश को तुरंत प्रभाव से संरक्षण दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब तक बेसहारा गौवंश को संरक्षण नहीं दिया जाएगा, तब तक वो धरना समाप्त नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि हिन्दू जागरण मंच सहित कई संस्थाओं ने सचिन ओबराॅय को समर्थन देने का ऐलान किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...