लंज/शाहपुर – निजी संवाददाता
मणिमहेश में लंगर लगाने के लिए लंज से दूसरा जत्था रवाना हो गया है। युवा मंडल मणिमहेश लंगर समिति के संचालक राकेश कुमार भारद्वाज ने वताया कि पहली वार युवा मंडल द्वारा मणिमहेश के श्रदालूओं के लिए लगाने जा रही है। जिसमें लंज के युवा वर्ग में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।
भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग लोगों व युवाओं से मिलता रहेगा तो और भी वडे स्तर पर मणिमहेश के शिव भक्तों के लिए वडे सत्र पर लंगर व रात्री सुविधा प्रदान की जाऐगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर भूवनेश मेहरा, सुमित मेहरा, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, सन्नी मेहरा, विशाल, राक्की, अचू, विपिन, सर्वजीत, सुनील, अनिकेत मेहरा, पप्पू, शिव्वू, मिंदू, सोमराज, विशाल मेहरा, दिपक आदि युवा लंगर लगाने के लिए गए है।