लंज में मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा आरोप, बोले गरीब को मिटाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाती है भाजपा

--Advertisement--

लंज – निजी संवाददाता

हिमाचल प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार लगातार विकास की तरफ अग्रसर है तथा एक साल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सत्य साईं मंदिर लंज में नतमस्तक होने के उपरांत प्रेस वार्ता में कही।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में आई त्रासदी के कारण बेघर हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेघर हुए परिवारों को सरकार जमीन उपलब्ध करवाने के साथ मकान भी बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा भी दिया जाएगा।

महिलाओं को 1500-1500 रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सडक़ों को दुरुस्त किया जा रहा है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विकास के दम पर ही प्रदेश में चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से कोई भी आर्थिक पैकेज नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है, जो कि गरीब को मिटाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...