लंज – निजी संवाददाता
लंज से नगरोटा सूरियां सड़क की खस्ताहाल से लोग खासे परेशान हैं। इस सड़क पर सफर किसी के लिए भी चुनौती से कम नहीं है। अक्सर इस मार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालक सरकार और विभाग को कोसते नजर आते हैं। करीब 12 किलोमीटर सड़क का हिस्सा तो बहुत खराब है। यह राहगीरों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। यहां पर गहरे गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
करीब 4 महीने पहले सोशल मीडिया पर इस सड़क का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। उस वक्त स्थानीय लोगों को लगा कि शायद अब विभाग को शर्म आएगी और सड़क के गड्ढों को जल्दी भर कर दोबारा से पैच वर्क का कार्य होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे लोगों में आक्रोश है।
वाहन चालकों के अनुसार खस्ता हालत इस सड़क की वजह से उनकी गाड़ियां टूट रही हैं। साथ ही एक्सीडेंट हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने लोक निर्माण विभाग से भी सड़क की हालत सुधारने की फरियाद की। विभाग से आश्वासन मिला कि इसका टैंडर हो चुका है, बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन 4 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक समस्या ज्यूं की त्यूं खड़ी है।
अगर यही हाल रहा तो इस सड़क पर न जाने कितने और हादसे हर रोज होते रहेंगे, जिसका जिम्मेदार विभाग और प्रशासन होगा। वाहनों चालकों का कहना है कि अगर सड़क की दशा को नहीं सुधरा गया तो जल्द ही सड़क पर चक्का जाम करके प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
पर्यटकों के लिए भी बनी मुसीबत
रॉक कट टैंपल मसरूर और पौंग बांध नगरोटा सूरियां में विदेशी परिंदों को देखने के लिए पर्यटक इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। पर्यटकों को इसी टूटी-फूटी सड़क से गुजरना पड़ रहा है, जो किसी आफत से कम नहीं है।
एन.एस. अरुण जे.ई., पी.डब्ल्यू.डी. नगरोटा सूरियां के बोल
इस सड़क का पैचवर्क का टैंडर हुआ है 100 मीटर पैच वर्क के नमूने टैस्टिंग के लिए गए हैं। एक महीने के अंदर कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इससे पहले 100 मीटर पैचवर्क का कार्य हो चुका है, बाकी सड़क के नमूने जैसे ही लैब से आएंगे तुरंत काम शुरू कर दिया जाएगा।