लंज, निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज में सत्र 2021-22 के लिए 26 जुलाई से दाखिसे शुरू हो रहे है।
कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल ने जानकारी देते हुए वताया कि वीए व वीकाम की कक्षाओं के लिए इस वार आफलाई व आनलाईन के माध्यम से छात्र कालेज में प्रवेश ले सकते है।
साथ ही उन्होने वताया कि ने सत्र की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू हो रही है।
इसलिए छात्र कालेज में आकर दाखिला ले सकते है या फिर कालेज की वेवसाईड www.gclanj.GC.in के माध्यम से भी दाखिला ले सकते है।