लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज में आज से 15 दिवसिय एनएसएस केंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें पहले दिन भारत सरकार का कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा है’ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने लंज बाजार में स्थित मन्दिर परिसर की साफ सफाई की। यह कार्यक्रम आगामी 15 दिनों तक यानि 02 तक जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ नेहा दीवान ने जानकारी देते हुए वताया कि इन 15 दिनों में लंज व आसपास की पंचायतों के गावों व प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ किया जाऐगा। साथ ही लोगों को स्वच्छता के वारे में जागरूक किया जाऐगा इस कार्यक्रम के दौरान कालेज के समस्त आचार्यों ने भी भाग लिया।