लंज(निजी सम्वाददाता)
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लंज के मनोज कुमार उर्म 52 साल की मृत्यू आज से 18 दिन पहले 23 मई को साऊथ अफ्रिका में हुई थी जिनका शव आज सुबह उनके पैतृक गांव लंज में पंहुचा। मनोज कुमार पहले भारतिय नौसेना में थे वर्तमान में मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे 1 अप्रेल को घर से गए तथा मुवई से अमेरिका पानी के जहाज से गए थे वहीं अमेरिका से वापिस निदरलेंड होते हुए आते समय समुंदर में थे कि उनकी तवियत खराव हो गई व उनको पानी वाले जहाज से हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया व साऊथ अफ्रीका के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था । लेकिन 23 मई को उनका निधन हो गया था। आज उनका शव 18 दिन वाद घर पर लाया गया उनके परिवार में पत्नी व दो वेटिया सिमरन व शैली है बड़ी वेटी सिमरन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शव साऊथ अफ्रीका से आने के कारण कोरोना प्रोटोकाल के तहत पीपी किट डालकर किया गया। मनोज कुमार की बड़ी वेटी सिमरन वीडीएस तो छोटी वेटी शैली लाॕ की पढाई कर रही है। जिसमें प्रशासन की तरफ से लंज के पटवारी नरोत्तम सिंह, डडोली के पटवारी गणेश कुमार व पंचायत उप प्रधान हंसराज की देखरेख में किया गया परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
*लंज खास के पूर्व प्रधान रमेश चंद दे दी शव जलाने के लिए लकडी—-*
रमेश चंद पिछले कई सालों से लंज क्षेत्र में किसी की भी मृत्यू होने पर अपनी तरफ से पिडित परिवारों को शव जलाने के लिए अपने ट्रेकर में डालकर लकडी देते आए है आज भी उन्होने अपने ट्रेकर में लकडी डालकर तीर्थस्थल पर पंहुचाई।
--Advertisement--
--Advertisement--