लंज, निजी सम्वाददाता
क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना मामलों व अस्पताल में हो रहे रोज टेस्टों को देखते हुए चंगर संघर्ष समिति के लोगों ने अस्पताल परिसर को सैनिटाईज किया वहीं समिति ने निर्णय लिया कि हर रोज अस्पताल को सैनिटाईज किया जाएगा वहीं स्थानीय पंचायत के निवासी समाजसेवी सिंटू भारद्वाज ने सीएचसी लंज में सेंसर युक्त सैनिटाईज मशीन दान की ताकि डाक्टरों व अस्पताल प्रशासन को कोविड़ – 19 की समस्या से कुछ निजात दिलाई जा सके साथ ही वाहर से आने जाने वालों को किसी चीज को हाथ लगाने से पहले सैनिटाइज किया जा सके। सुबह से ही चंगर संघर्ष समिति व रामलीला कमेटी के सदस्यों ने वैक्सिनैशन के लिए सहीं तरीके से वैक्सिनैशन करवाई ताकि कोई अफरातफरी का महौल न वने।
इस मौके पर चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह,रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी,अपर लंज प्रधान रेख देवी,उप प्रधान लंज हंसराज,अनीता देवी,राकेश कुमार,हरीश मेहरा,विक्रम सिंह,वीडीसी प्रीतम सिंह,उतम सिंह,अमी चंद,लवली,रोहित मेहरा,शोर्या भरद्वाज आदि मौजूद रहे।