शाहपुर, नितीश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चूनावों में आज बीडीसी पद की मतगणना शुरू हुई। जिसमें
विकास खण्ड रैत के अंतर्गत कुल 26 बीडीसी बार्डों में चुनावी परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
*वार्ड 8 अम्बाडी से सुरिंद्र कुमार 531 वोट के साथ विजयी हुए।
*वार्ड 9 से रंजीत सिंह 669 वोट से विजयी हुए।*
*वार्ड 10 तत्वानी-मछियाल से अनुराधा 1237 वोट के साथ विजयी हुई।*
*वार्ड 11 बसनूर से गणेश कुमार 962 वोट से विजयी हुए।*
*बार्ड 12 ठारु-दूरगेला से मोनी बाला धीमान 1146 वोट के साथ जीती।*