शाहपुर- नितिश पठानियां
रैत पंचायत में नेरटी रोड पर मंगलवार को 25 वर्षीय युवक की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। अभिषेक उर्फ अबु लकड़ियां काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पक्की कूहल में सिर के बल गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण स्वजन उसे डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा ले गए, जहां मौत हो गई।
जवान बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। अबु मिलनसार था। वह आर्मी क्षेत्र योल में ठेकेदार के तहत प्लंबिग का कार्य करता था और उसके पिता मूंगफली की रेहड़ी लगाते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।