शाहपुर – कोहली
नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान ने रेहलू, दुरगेला, गौहजू, नरेड के किसानों से अपील की है की सप्ताह में एक दिन रविवार के दिन और उसी रात तक सिचांई के लिए वसनूर, बागडू पंचायतों को पानी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह फैंसला बारिश का न होना, और पंचायत बागडू व वसनूर के प्रधानों के शिष्टमंडल की अपील पर लिया गया है।
करनैल सिंह ने सभी किसानों से मेरी अपील है की इस फैसंलै का अनुशरण करें। इसकी शुरुआत 29 दिसम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि यह जो बीच का समय है इस में उपर क्षेत्र बाले किसान सिचांई कर लें। उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील भी की।