रेखा चौधरी लगातार दूसरे बर्ष वनी पीटीए प्रधान ।
लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
आज राजकीय महाविद्यालय लंज में सत्र 2023-24 के लिए नई अविभावक अध्यापक संघ की कार्यकारिणी का गठन सर्वसहमति से किया गया।
इस आम सभा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस के सोनी ने की और पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल जो समाप्त हो चुका है उनका उनके सार्थक सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।
पिछले सत्र की पूरी गतिविधियों ब्योरा डॉ नेहा दीवान ने सभी के समक्ष रखा। जिसमें रेखा चौधरी को प्रधान, सुरेन्द्र सिंह को उप प्रधान, सीमा देवी को सह सचिव और कोषाध्याक्ष पद पर वनिता को मनोनीत किया गया।
इसके साथ ही डॉ नेहा दीवान सहायक आचार्य वाणिज्य को महासचिव, सहायक आचार्य वाणिज्य पंकेश कुमार को लेखाकार और सहायक आचार्य दीप सिंह को मुख्य सलाहकार चुना गया।
नई गठित कार्यकारिणी के नये सदस्यों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के सोनी ने बधाई और शुभकामनाएं दी और नई कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया और आगामी साल भर के लिए महाविद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई और सभी के सहयोग से सब कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।