हिमखबर डेस्क
जिला कुल्लू के एक गांव में एक व्यक्ति ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते की कोई परवाह न करते हुए अपनी 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस के अनुसार वारदात का शिकार हुई पीड़िता की मां पुलिस थाने में आकर इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई।महिला ने बताया कि उसकी बेटी के साथ पिता ने अश्लील हरकत की और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत पर पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के बोल
एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (2) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।