रिवालसर में चार दिवसीय बैसाखी मेला शुरू

--Advertisement--

गोकुल बुटेल ने बाबा लोमष ऋषि का रथ खींच कर भव्य जलेब की अगुवाई की, रिवालसर को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान- गोकुल बुटेल

रिवालसर/मंडी – अजय सूर्या 

धार्मिक और पर्यटन नगरी रिवालसर में बैसाखी के अवसर पर आयोजित होने वाला चार दिवसीय मेला आज से शुरू हो गया।

बाबा लोमष ऋषि मन्दिर में उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी, इनोवेशन एंड गवर्नेंस) गोकुल बुटेल ने अराध्य देव श्री बाबा लोमष ऋषि व माता श्री नैणा देवी का रथ खींच कर भव्य जलेब की अगवाई की।

यह भव्य शोभायात्रा बाबा लोमष ऋषि मन्दिर से शुरू हुई तथा पवित्र रिवालसर झील की परिक्रमा करते हुए सभा स्थल में पहुँची। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और ब्रह्मकुमारी संस्था ने झांकी भी निकाली।

इस मौके पर गोकुल बुटेल ने कहा कि रिवालसर त्रिवेणी संगम है जहां हिन्दु, सिक्ख और बौध धर्म के लोग सदियों से प्रेम और आपसी भाईचारे से रहते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन मेलों से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को और बल मिलता है, बल्कि इस तरह के आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को सुदृढ़ बनाने तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान देते हैं।

उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि यहां इस तरह के मेलों में सभी धर्म के लोग एकमेव होकर आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। यह हमारी हिमाचली संस्कृति का भी अभिन्न अंग है जहां सभी लोग मेले एवं त्यौहार मिलजुल कर हंसी-खुशी मनाते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रिवालसर अपने धार्मिक महत्व के साथ ही पर्यटन क्षेत्र में भी अहम स्थान रखता है। मंडी जिला मुख्यालय के समीप स्थित इस धार्मिक नगरी में वर्ष भर पर्यटक घूमने आते रहते हैं।

यहां आने वाले सैलानियों को पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।

पर्यटन की दृष्टि से रिवालसर स्थल को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया जाएगा, ताकि इसका पुराना गौरव लौटाया जा सके तथा यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से और अधिक उन्नति कर सके।

इस मौके पर अध्यक्ष एपीएमसी मंडी संजीव गुलेरिया ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय निवासियों सहित यहां आए हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।

इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बैसाखी मेला समिति की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी,अजय ठाकुर जिला वरिष्ठ पूर्व उप प्रधान, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कश्मीर सिंह, समस्त पार्षद, मनोनीत सदस्य, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जयपुर-देहरादून के लिए गग्गल से हवाई सेवाएं मंजूर

हिमखबर डेस्क  अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान...

जमवाल बोले, हिमाचल में जो अखबार छपता और बिकता नहीं, सरकार उसे दे रही करोड़ों का विज्ञापन

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता...

8 दिनों से लापता नाहन का 24 वर्षीय तनुज, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  जिला मुख्यालय नाहन के बस...

मुख्यमंत्री ने 90 वर्षीय समाजसेवी हरि सिंह राणा की पुस्तक का किया विमोचन

चम्बा - भूषण गुरूंग  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने...