रिवालसर – अजय सूर्या
शिक्षा खंड रिवालसर की खंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर श्री अनिल कुमार जी की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य श्री महिपाल शर्मा जी ने शिरकत की । मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और अपना शुभ आशीर्वाद दिया । इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में लगभग 12 स्कूलों के 35 बच्चों ने भाग लिया ने भाग लिया।
इस टैलेंट सर्च गतिविधि में चार अलग-अलग विषयों गणित, विज्ञान, भाषा एवं पर्यावरण पर बच्चों ने अपनी कौशलता का परिचय देते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की।
खण्ड स्त्रोत समन्वयक अपर प्राथमिक ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता हेतु रिवालसर खण्ड की विभिन्न पाठशालाओं के अनुभवी एवं विशेषज्ञ अध्यापकों की निर्णायक मंडल के रूप डयूटी लगाई गई थी।
खंड स्तरीय टैलेंट सर्च गतिविधि का परिणाम निम्न प्रकार से है, गणित विषय में पीयूष रा0 व0 मा0 पा0 गुरुकोट्टा ने प्रथम स्थान, गौरव भाटिया और नेहा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिध्यानी ने द्वितीय स्थान, पारुल वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहडा।
विज्ञान विषय में रेनू और संजना, राजकीय उच्च पाठशाला कालखर ने प्रथम स्थान, विवेक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाडा ने द्वितीय स्थान, शिल्पा एवं समीक्षा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
भाषा गतिविधि में जागृति और धृति राजकीय उच्च पाठशाला रियूर ने प्रथम स्थान, राहुल शर्मा और रिया राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवलसर ने द्वितीय स्थान, पुष्पराज और बबली राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिध्यानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पर्यावरण संबंधित गतिविधि में पालक एवं प्रियंका राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर ने प्रथम स्थान, स्नेह और भारती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिध्यानी ने द्वितीय स्थान तथा प्रेरणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर शिक्षा खण्ड रिवालसर का प्रतिनिधित्व करेंगे।