रिवालसर – अजय सूर्या
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 05-02-2024 से 20-02-2024 (समय 3:00pm से 5:00pm) 10 वीं कक्षा के उन निर्धन या मजदूर परिवार के विद्यार्थियों को निःशुल्क ट्यूशन सुविधा दी जा रही है जो न ट्यूशन फीस दे सकते हैं न ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकते हैं।
सभी विषयों में परीक्षा की तैयारी में आ रही समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा विशेषकर गणित एवं अंग्रेजी। रिवालसर क्षेत्र के जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। इसलिए अधिक से अधिक शेयर करें।
प्रबन्धन, त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर। 7018250994

