रिवालसर कॉलेज की रेंजर ने हासिल की निपुण दक्षता
रिवालसर – अजय सूर्या
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर की भारत स्काउट एंड गाइड्स के अंतर्गत रोवर रेंजर यूनिट की दो रेंजरस ने रेंजर लीडर प्रो. अंजलि परमार की अगुवाई में राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर के पांच दिवसीय निपुण टेस्टिंग कैंप में भाग लिया व सफलता पूर्वक निपुण दक्षता हासिल की।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. दीपक गौतम ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।