‘राहुल गांधी व CM सुक्खू के झूठ को लोगों ने नकारा…’, बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर और क्या बोले जयराम ठाकुर?

--Advertisement--

जनता ने राहुल-सुक्खू के झूठ को नकारा, मोदी पर जनता का विश्वास, जयराम ठाकुर का बयान

हिमखबर डेस्क

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के झूठ को नकार दिया है। मुख्यमंत्री सुक्खू कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में बिहार पहुंचे और गारंटियों के ब्रांड एंबेसडर बने, लेकिन जनता उनकी बातों में नहीं आई।

जयराम ने दावा किया कि हिमाचल में झूठी गारंटियों के नाम पर जिस प्रकार से सत्ता में आई सरकार कार्य कर रही है, कांग्रेस की यही स्थिति हिमाचल में भी होगी। जयराम ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत के बाद शिमला के सीटीओ चौक पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता के साथ जीत का जश्न मनाया व मिठाई बांटी। जयराम ठाकुर ने कहा कि बिहार का जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और नेतृत्व पर मुहर है। बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत देकर काफी बातें स्पष्ट कर दी हैं। अब देश के लोग कांग्रेस और महागठबंधन के झूठ, प्रपंच और छलावे में आने वाले नहीं हैं। 20 वर्ष बाद भी जनता का इतना बड़ा जनादेश इस बात का प्रतीक है कि देश को मोदी की नीतियां और नेतृत्व ही स्वीकार है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और बिहार की जनता ने जब-जब अवसर मिला, राहुल गांधी और कांग्रेस गठबंधन की नकारात्मक, समाज को तोड़ने वाली और विघटनकारी सोच को सिरे से नकार दिया है। अब देश में झूठ बोलकर, लोकलुभावने नारे देकर या फर्जी गारंटियां बनाकर जनता को बरगलाया नहीं जा सकता।

राहुल गांधी ने जब भी प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की, जनता ने हर बार उन्हें कड़ा सबक सिखाया। परिणाम में भी कांग्रेस बिहार में कहीं दिखाई नहीं दे रही और न ही उसके झूठ बोलने वाले नेता जनता के बीच स्वीकार्य हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आग का तांडव: धू-धू कर जला तीन मंजिला मकान, लाखों का सामान राख

हिमखबर डेस्क शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश...

यूएई में डिलीवरी राईडर्स की भर्ती का सुनहरा मौका, 24 नवम्बर तक आनलाइन करें आवेदन

धर्मशाला, 19 नवम्बर - हिमखबर डेस्क क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय...