राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन ने उत्कृष्ट बच्चो को किया सम्मानित।
कुल्लू – अजय सूर्या
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू ने ग्राम पंचायत भवन बजौरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में उत्कृष्ट कार्य करने बाले बच्चो को व सभी कक्षा के प्रथम द्वितीय तृतिया आये बच्चो को मैडल सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम कार्यकारी सदस्य रोजी गुप्ता की मेहनत से आयोजित किया गया। जिसमे समाजसेवी मनी राम सोनी बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। साथ ही बेटियां फाउंडेशन महिला प्रदेश कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य, प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज बशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
स्कूल के प्रधानाचार्य प्रोमिला ठाकुर,अध्यापक बिंदु,बहादुर सिंह,सतीश शर्मा , उषा,उपस्थित रहे व सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने अपने भाषण में बेटियां फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे कार्य को सभी को बताया कि आज बेटियां फाउंडेशन किन किन विषय पर काम कर रहा हैं।
प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य ने भी बेटियां फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे बताया साथ ही आज कि नई युवा पीढ़ी जो नशे कि तरफ जा रही हैं उस बारे भी अपने बिचार रखे और खा कि कैसे हम सब को मिलकर इस के लिए लड़ना हैं।
प्रोमिला ठाकुर ने भी सभी बेटियां फाउंडेशन के आये पदाधिकारियों का स्वागत किया और कार्यक्रम कि खूब सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि मनी राम सोनी ने खा की बच्चो का भविष्य अध्यापक होते हैं बच्चे माँ बाप से जो कुछ सिख पाते हैं उस से कही ज्यादा सिख अध्यापक देते हैं और आज अध्यापक का रोल माँ बाप से बढ़ कर हैं। मुख्यातिथि को गुलदस्ता, टोपी मफलर व कप दे कर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन की तरफ से प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य, प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज, जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर, जिला कुल्लू कोऑर्डिनेट रमा कांडा, कार्यकारी सदस्य रोजी गुप्ता, अनु शर्मा, विजय ठाकुर, सुमन कारपा सूद, सावित्री, राज कुमार, हेमलता उपस्थित रहे।