कोटला -सवयम
राष्ट्रीय परमिट शुल्क बढ़ाने, चालान के भारी जुर्माने के विरोध में सोमवार को आजाद टैक्सी यूनियन कोटला के चालकों ने हड़ताल की। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों टैक्सियों के पहिए थम गए। पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ने पर केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा की । टैक्सी चालकों का कहना है कि पहले से ही टैक्सी चालक आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं ।
अब जबकि उनका थोड़ा बहुत काम चलने लगा है तो सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने मांग की है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की जाए तथा टैक्सी चालकों को टैक्स में छूट दी जाए।
इस मौके पर सुशील कुमार, बशीर दीन , संजीव कुमार, प्रवीण, संजय, प्रेम कुमार, राजकुमार, विजय, अक्षय, बलवीर आदि मौजूद थे।