धर्मशाला – राजीव जसवाल
राज्य सभा के नवनिर्वाचित सासंद प्रो. सिकन्दर कुमार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है वही अगर बात की जाए तो आज सांसद सिकन्दर कुमार धर्मशाला में पहुँचे है। वही धर्मशाला में सांसद सिकन्दर का अभिनंदन सामारोह आयोजित किया गया है।
इस मौके पर कैबिनट मंत्री सरवीण चौधरी व विधायक विशाल नेहरिया मौजूद रहे। राज्य सभा सांसद प्रो. सिंकदर कुमार ने कहा कि इससे पहले धर्मशाला जब में आया था, तो बतौर वीसी के रूप में आया था।
उन्होंने कहा कि जिंदगी में एक बड़ा बदलाब आया मुझे अभी तक विश्वास नहीं है कि सांसद की जिम्मेदारी दी गई हैं व बतौर वीसी भी बेहतरीन कार्य किया हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा में ही यह संभव है कि एक वीसी को राज्यसभा का सांसद बनाया गया जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी लेकिन यह सिर्फ भाजपा में होता है। आज कांग्रेस पार्टी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।
उन्होंने इशारों- इशारों में केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गरीबी मिटाने की बात कर रहा है लेकिन उसकी बातों में मत आना क्योंकि वो झूठ की राजनीति करता है।
उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा रिपीट करेगी यह कन्फर्म बात है उन्होंने कहा कि व हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है और इस दौरान लोगों का लगातार आशीर्वाद मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने जिमेदारी दी हैं।
प्रो. सिकन्दर ने कहा कि मंहगाई है लेकिन 2 साल कोरोना जैसी महामारी से गुजरे है स्थितियां जल्द सामान्य होगी वही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार 50 प्लस सीट के साथ रिपीट करेगी।