भाम्बला- नरेश कुमार
विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट में आज लोकसभा उपचुनाव की कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने भाम्बला और बल्द्वाड़ा में एक दिवसीय दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा और केंद्र सरकार पर जम कर जुवानी हमले बोले ! उन्होंने कहा की भाजपा हिमाचल की भोली- भाली जनता को भ्रमित करती है और झूट बोल कर सत्ता हासिल कर लेती है ! वही उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने का मुख्य उदेश्य किसी प्रकार का ऊंचा पद पाना नहीं ,बल्कि देश और प्रदेश के लोगों की सेवा करने का है !
प्रतिभा सिंह ने कहा की अपने बच्चों को सेना में भेजने वाले माता-पिता महान होते हैं ! सैनिकों के लिए उनके दिल में सम्मान की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है ! जो देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं ! क्योंकि इसी बात अंदाजा लगाया जा सकता है की स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए भूतपूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन किया था !
हिमाचल प्रदेश की सरकार हिमाचल के लोगों को रोजगार देने के नाकाम हुई है क्योंकि बाहरी प्रदेशों के लोगों को उन्होंने यहां पर रोजगार दिया है ! प्रतिभा सिंह कहा कि वो बह इस बात की साक्षी हूँ कि चाहे किसी भी विभाग में भर्ती होती थी तो राजा वीरभद्र सिंह अधिकारियों को आदेश देते थे की हिमाचलियों का विशेष ख्याल रखें और इन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करें !
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री रंगीला राम राव , पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर , सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा , विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ,प्रेम कौशल ,चंद्रशेखर,राजेंद्र जार , मंजीत डोगरा ,यदुपति ठाकुर , हरदीप सिंह बाबा ,रिंकू चंदेल , सेवादल ,युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस , इंटक सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विभिन्न पंचायतों के प्रधान,उप-प्रधान, वीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे !