राम कुमार कहां कर रहें हैं मुख्यमंत्री की तुलना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से, एसटीडी चलाने वाले राम कुमार ने ऐसे कौन से तार जोड़े जो बन गए करोड़पति : गुरमेल चौधरी
सोलन – रजनीश ठाकुर
भाजपा नेता गुरमेल चौधरी ने कहा के सीपीएस राम कुमार कहां प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तुलना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे है। सुक्खू जितनी बार अपनी विधानसभा से जीतकर विधायक रहे हैं उतनी बार तो मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपना लोहा मनवा चुके है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री की तुलना मोदी से करना वाक्य ही हास्यास्पद है वहीं सीपीएस राम कुमार की मानसिक स्तिथि को भी दर्शा रहा है। दूसरों को मानसिक रोगी बताने वाले सीपीएस महोदय को पहले कहीं अपनी मनोदशा की जरूर जांच करवाएं।
गुरमेल चौधरी ने कहा के वह तो क़िताबों की दुकान करते थे और उन्हीं किताबों स्व ज्ञान हासिल कर उन्होंने यहां तक का सफर तय किया। लेकिन एसटीडी पीसीओ बूथ चलाने वाले राम कुमार चौधरी ने ऐसे कौन से तार कहां जोड़े जो वह ओर उनका परिवार 5000 करोड़ रुपये की अकूत चल अचल सम्पत्ति के मालिक बन बैठे।
गुरमेल चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा के ये जो करोड़पति बनने का फार्मूला राम कुमार और उनके परिवार के पास इसका ब्लू प्रिंट वह जरूर दून के युवाओं को सांझा करें। ताकि दून के युवाओं की दिशा ओर दशा दोंनो बदल सके। चौधरी ने कहा के कवाड़ पत्ती का जो फार्मूला विधायक और उनके परिवार ने दून के युवाओं को दिया है उससे तो युवाओं की दशा बदलती दिख नहीं रही।
उन्होंने सीपीएस राम कुमार चौधरी को नसियत देते हुए कहा के राजनिति में सबके घर शीशे के होते हैं, और जिनके खुद के घर शीशे के हों वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।
उन्होंने कहा के मुझ पर पत्थर उछालने की बजाए विधायक खनन माफिया, नशा माफिया, शराब माफिया, बेरोजगारी, नशे में डूबते युवाओं का भविष्य क्या है, विकास क्यों ठप्प पड़ा है इस पर जनता के बीच आकर जवाब दें।