राजगढ़ मेले में राजीव राजा, डॉ. गगन, किश्न वर्मा व हारमनी ऑफ द पाइन्स करेंगे सुरों की बारिश

--Advertisement--

देव आस्था से लेकर दंगल तक, मनोरंजन और परंपरा का संगम है “श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला”  

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला राजगढ़ में इस बार प्रसिद्ध कलाकार राजीव राजा, डॉ. गगन, पूर्ण शिवा, किश्न वर्मा और “हारमनी ऑफ द पाइंस” के कलाकार धमाल मचाएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य प्रसिद्ध एवं स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला समिति राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बुधवार को मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मेले के आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर दिए गए है। मेले का शुभारंभ 13 अप्रैल का इस क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल देवता की पारंपरिक पूजा और शोभा यात्रा से होगा। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा बतौर मुख्य अतिथि  शोभा यात्रा में भाग लेने के उपरांत नेहरू ग्राउंड में मेले का विधिवत शुभारंभ करेगें।

  • मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कलाकार डॉ. गगन और किश्न वर्मा अपनी प्रस्तुतियां देगें। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
  • इसी प्रकार दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अर्की विस के विधायक संजीव अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और इस सांस्कृतिक संध्या में  प्रदेश के जाने-माने गायक राजीव राजा अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।
  • मेले की तीसरी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगें। इस मौके पर हिमाचल पुलिस ऑरकेस्ट्रा की “हारमनी ऑफ द पाइन्स” टीम के कलाकार मेले में आए लोगों का मनोरंजन कराएंगे।

एसडीएम ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को भी मेले में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवान भाग लेगें। उन्होंने बताया कि मेले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मेले में आवश्यकता पड़ने पर विशेष बसें चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त बिजली, पानी इत्यादि बारे सभी प्रबंध कर दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेले का आन्नद लेने के साथ साथ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और मेले में शांति बनाए रखें ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: Hp अमित एजुकेशन – “डिजिटल कोचिंग अकादमी” के छात्रो का अध्यापक के तौर पर हुआ चयन

शाहपुर - नितिश पठानियां HP अमित एजुकेशन - "डिजिटल कोचिंग...

दामाद की ‘पत्नी’ बन गई सास, थाने में बोली-रहूंगी तो राहुल के साथ, पुलिस ने दिया हाथों में हाथ

हिमखबर डेस्क उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद की...