ज्वाली – शिबू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पदर में आयुष विभाग उपमण्डल ज्वाली द्वारा 9 में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अन्तर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अनके छात्रों को योग के बारे अनेक योगाभ्यास करवाए गए तथा योग के बारे में जानकारी दी गई। इस योगाभ्य में शिक्षकों सहित 110 बच्चों ने भाग लिया।
ये रहे उपस्थित
योग शिविर में आयुष चिकित्साधिकारी डा. गुरदीप सिंह, डा शिल्पी मेहरा, डा० वालकृष्ण तथा योगा इंस्ट्रक्टर डा० ममता उपस्थित रहे।