राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

--Advertisement--

पुरुष वर्ग में नितिन ठाकुर और महिला वर्ग में रीता ने जीता सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

शाहपुर – नितिश पठानियां

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में तीसरी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्राचार्य राकेश पठानिया ने शिरकत की।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत सिंह, राजकीय महाविद्यालय लंच के प्राचार्य डॉक्टर संजय शर्मा तथा राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के संगीत विभाग के प्रोफेसर डॉ सतीश ठाकुर मौजूद रहे। इस आयोजन का शुभारंभ प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को खेल भावना की शपथ दिलाकर किया। मंच का संचालक प्रोफेसर हाकम चंद ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का काम करती है! वहीं दूसरी ओर हमें वर्तमान में जीना भी सिखाती हैं। उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया! महाविद्यालय के विद्यार्थियों की अधिकांश सहभागिता के लिए उन्हें बधाई भी दी।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता व रस्सा-कस्सी को शामिल किया गया। पुरुष वर्ग के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अविनाश ने पहला, विशाल ने दूसरा जबकि शुभकरण ने तीसरा स्थान हासिल किया।

  • लड़कों की गोला फेंक प्रतियोगिता में शुभम, नितिन व बॉबी राणा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
  • लड़कियों की गोला फैंक प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, मीनाक्षी ने द्वितीय व रीता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • लड़कों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में नितिन ने प्रथम, शुभकरण ने द्वितीय व निखिल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • वहीं लड़कियों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में रीता ने प्रथम, वंदना ने द्वितीय व रीना तृतीय स्थान पर रही।
  • लड़कों की लंबी कूद प्रतियोगिता में नितिन ने प्रथम, मनोज ने द्वितीय व विशाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • लड़कियों की लंबी कूद प्रतियोगिता में अवंतिका ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय तथा दीक्षा व रीता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
  • खेलकूद प्रतियोगिता की अंतिम प्रतियोगिता रस्सा- कस्सी रही।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर युवराज सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने सभी सहयोगियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब से टूरिस्ट बनकर आए और करने लगे चिट्टा सप्लाई, कैश सहित पकड़े गए तस्कर

हिमखबर डेस्क पुलिस ने शिमला में ठहरे पंजाब के 2...

केंद्र से खैरात नहीं, हक मांग रहा है हिमाचल, GST के रूप में देते हैं टैक्स : भवानी पठानियां

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के...