राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्वाली की दो छात्राएं तमिलनाडु रवाना, भारत एंड स्काउट गाइड के कैंप में लेंगी भाग

--Advertisement--

ज्वाली – शिवू ठाकुर

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा तहसील ज्वाली के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्वाली की एकमात्र दो छात्राएं श्रेया भारद्वाज और प्रियांशुता भारत एंड स्काउट गाइड का कैंप में भाग लेने राज्य तमिलनाडु के त्रिचि स्थान में भाग लेने के लिए रवाना हुई। यह भारत स्काउट एंड गाइड का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय डायमंड जुबली ज़मुरी उत्सव के तौर पर तमिलनाडु में मनाया जा रहा है।

ज्वाली गर्ल्स सीनिय सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य और (जिला कमिश्नर रोवर्स भारत स्काउट एंड गाइड) हरवंत सिंह ने बताया कि यह राष्टीय स्तर पर जमुरी कैंप भारत स्काउट एंड गाइड का राज्य तमिलनाडु त्रिचि में 28/01/2025 se 03/02/2025 तक लगाया जा रहा है। जिसमें पूरे भारत के स्काउट एंड गाइड भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा से 37 स्टूडेंट्स जा रहे हैं जिनमें 22 स्काउट्स और 15 गाइड हैं। इनके साथ 3 स्काउट मास्टर और 2 गाइड कैप्टन भी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें भारत के भिन्न भिन्न राज्यों से भी स्काउट एंड गाइड भाग ले रहे हैं।

इस जमूरी लेबल के कैंप में बच्चों को हर प्रकार की राष्ट्रीय हित की जानकारी देश प्रेम ओर अनुशासन, के बारे में बताया जायेगा। इस अवसर पर आज सभी स्कूल के स्टाफ सदस्य और बच्चों के अभिभावकों ओर स्कूल के सभी बच्चों में खुशी का माहौल था और इन दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर बिदा किया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्य दविंदर सिंह, कमल किशोर, राकेश सिंह, दलजीत मन्हास, सविता गुलेरिया, हरजिंदर कौर, स्वर्ण लत, ऊषाकिरण, सोनिया शर्मा, सोनिका, अनीता, सुषमा एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दसवीं और जमा दो में प्रश्न का आधा उत्तर सही होने पर भी देने होंगे अंक

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से...

हिमाचल का एक ऐसा उत्सव, जहां अश्लील गालियां बकने से खुश हा जाते हैं देवता

हिमखबर डेस्क क्या आपने कभी सुना है कि किसी पर...

सिरमौर के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राएं लापता, तलाश में भेजी गई पुलिस टीम

सिरमौर - नरेश कुमार राधे जिला के एक सरकारी स्कूल...