नूरपुर, देवांश राजपूत
वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया को प्रदेश की हिंदुस्तान स्काउट्स एन्ड गाइड की कमान सौंपी गई है।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के धन्यवादी है जिन्होंने उन्हें इस काबिल समझा और प्रदेश की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी।
उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से स्काउट का अनुभव है जिसमें उन्होंने नार्थ ज़ोन को चंडीगढ़ में कभी प्रतिनिधित्व किया था।पठानिया ने कहा कि जब दिल्ली में गांधीनगर में नेशनल जमुरी हुई थी तो उसमें भी उन्होंने स्काउट्स एंड गाइड का उत्तर भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया था।पठानिया ने कहा कि वो एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहते है कि एक पुराने स्काउट्स को उन्होंने अपने साथ एसोसिएट किया।
उन्होंने कहा कि वो स्काउटिंग एंड गाइडिंग इस मूवमेंट को आगे बढ़ाना चाहेंगे।उन्होंने कहा कि वो स्कूल में स्काउटिंग और गाइडिंग मूवमेंट को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे ताकि स्कूली छात्रों में उच्च चरित्र का निर्माण हो सके।