हिमखबर डेस्क
इवान सिक्योरिटी फंक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पदों, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 25 पदों एवं ट्रेनी प्रोडक्शन के 100 पदों को भरने के लिए उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं तथा उप रोजगार कार्यालय श्री नयनादेवी जी में 2 सितम्बर को 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद 10 हजार से 25 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत होना आवश्यक है। उम्मीदवार को एम्प्लॉयमैंट एक्सचेंज के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ये होगी शैक्षणिक योग्यता
सिक्योरिटी गार्ड्स, सेल्स एग्जीक्यूटिव एवं ट्रेनी प्रोडक्शन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 12वीं व ग्रैजुएशन डिग्री उत्तीर्ण रखी गई है। उमीदवार की आयु 20 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र साथ लाएं। अधिक जानकारी हेतु 62230715543 मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।