कुल्लू – अजय सूर्या
आज के दिनों में हमारा पर्यावरण कई समस्याओं का सामना कर रहा है, जिनमें से प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या है। इस संदर्भ में, टीम सहभागिता ने स्वच्छता पर एक अभियान की शुरुआत की है।
जिसमें आज टीम सहभागिता ने युवा विकास मण्डल बाशिंग के सदस्यों के साथ मिलकर गुग्गा मंदिर के परिसर में एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया और कार्यक्रम के दौरान मन्दिर परिसर के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास भी साफ़ सफ़ाई की।
इस सामाजिक पहल के माध्यम से टीम सहभागिता ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का सदेंश दिया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में युवा विकास मंडल बाशिंग के सदस्यों के साथ टीम सहभागिता से राज्य उपाध्यक्ष राज सिंघानिया, खंड समन्वयक कुल्लू संदीप, परियोजना समन्वयक श्रवण, जय, अमन आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।