युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत कोटली स्कूल में नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन
मंडी – अजय सूर्या
मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी व सदर ईकाई के द्वारा युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली में नशा मुक्ति पर जागरूकता कैंप किया गया।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य ईकाई सहसचिव व जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने बच्चों को नशे के कारणों व इससे दूर रहने की अपील की उन्होंने बच्चों को नशे के प्रकारों व इनसे बचने के लिए उपाय व बात चीत की। उन्होंने बताया कि आज हमारा युवा नशे के मकड़जाल में फंसता जा रहा है और उसमें सिंथेटिक ड्रग सबसे ज्यादा बच्चों की जिंदगी खराब कर रही है।
जिसके चलते आज का युवा अपना पथ भटक रहा है और एक जिमेबार नागरिक न बन कर आज नशेड़ी बनता जा रहा हैं और इस नशे को बेचने वाले नशा माफिया हमारे शिक्षण संस्थानों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं और हमारे युवा पीढ़ी को खराब कर रहें हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो किसी भी प्रकार के प्रलोभनों , लालच व उत्सुकता के कारण नशे को न अपनाए नशा चाहे किसी भी प्रकार का क्यों न हो ।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सहसचिव विनय कुमारी ने बेटी बचाओ अभियान , स्वच्छ भारत अभियान , मंडी विकास अभियान व समिति के इतिहास की बात रखी। इस मौके पर खण्ड कार्यकारिणी सदस्य अनीता कुमारी, राजकुमार सहित स्कूल अध्यापक व स्कूली बच्चों सहित 300 की उपस्थित रही।