मंडी – अजय सूर्या
द्रंग यूथ भाजपा मोर्चा की बैठक मंडी में यूथ प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें द्रंग यूथ भाजपा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाग लिया बैठक का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना था।
इस बैठक में यूथ मोर्चा ने ‘युवा चौपाल अभियान’ की शुरुआत की। मीडिया से बात करते प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहा कि इस अभियान के तहत हर गांव में युवाओं को केंद्र व पूर्व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग सही सरकार का चयन कर सके।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का शुभारंभ आज द्रंग में कर दिया है और भाजपा यूथ मोर्चा का लक्ष्य मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है और इसी लक्ष्य को लेकर मोर्चा द्वारा भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।