युवाशक्ति का अद्भुत संकल्प-150 बीघा बंजर भूमि पर बनाया खेल मैदान

--Advertisement--

युवाशक्ति का अद्भुत संकल्प-150 बीघा बंजर भूमि पर बनाया खेल मैदान।

चम्बा – हिमखबर डेस्क 

ज़िला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत उदयपुर की युवाशक्ति ने अपने सामूहिक योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 150 बीघा बंजर भूमि पर एक खेल मैदान बनाया है।

इससे युवाओं को विभिन्न बहुआयामी खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने की सुविधा उपलब्ध हुई है। स्थानीय युवाओं की यह शानदार पहल सामुदायिक सहयोग से विकास कार्यों का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है ।

यूथ स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष राकेश कपूर बताते हैं कि साथियों में खेलों के प्रति प्रेम और नशे से दूरी की सोच ने उन छोटे प्रयासों को पूरी तरह सफल बना दिया, जो पांच वर्ष पहले शुरू हुए थे।

उनका यह भी कहना है कि समस्त ग्राम पंचायत वासियों के पूर्ण सहयोग तथा विभागीय योजनाओं से यह पहल आज एक बड़ी उपलब्धि बनी है।

युवाओं का कहना है कि इस मैदान में क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों की सुविधा आज उपलब्ध हुई है। पंचायत के समस्त लोगों का निर्माण कार्य को पूर्ण करने का प्रण है। अब तक निर्माण से संबंधित लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण किया गया है।

ग्राम पंचायत के युवा-उपप्रधान अनूप गांधी बताते हैं कि इस उपलब्धि पर विधायक नीरज नैय्यर ने उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ गत माह के दौरान खेल मैदान का निरीक्षण किया था।

उन्होंने युवाओं की इस शानदार पहल की सराहना करते हुए यूथ स्पोर्ट्स क्लब को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया था। इसके परिणाम स्वरुप पंचायत को अब लगभग 54 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इससे निर्माण कार्यों को और गति मिलेगी।

जनभागीदारी और विभागीय योजनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने युवा स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर द्वारा बनाए गए इस खेल मैदान के निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए इसे जनभागीदारी और विभागीय योजनाओं के समावेश का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

उपायुक्त ने कहा कि यह खेल मैदान न केवल खेलों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि युवाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित बनाने के लिए ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेने का भी आग्रह किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...